सलोनी, पूजा, शिवकुमार और उपेन्द्र रहे अव्वल

रसड़ा (बलिया)| शिक्षा क्षेत्र के सरदासपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुकवार को ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो के बालक बालिकाओं ने भाग लिया.

खण्ड शिक्षाधिकारी राकेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक उमाशंकर ने खेलकूद रैली की सलामी लेकर शुरुआत किया. बेसिक शिक्षाधिकारी राकेश सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. पुरस्कार प्राप्त बच्चे चहक उठे. प्राथमिक वर्ग में बालिकाओ में 50 मीटर की दौड़ में कुरेम की सलोनी यादव प्रथम, अठीला की चन्द्रमुखी द्वितीय, वाही कोटवारी की खुशबू तीसरे स्थान पर रही.

rasra

100 मीटर की दौड़ में भी कुरेम की सलोनी यादव ने प्रथम, कोटवारी की प्रेमशीला द्वितीय, वाही अमहर की अंजू तृतीय स्थान पर रही. 200 मीटर की दौड़ में कुरेम की पूजा सैनी प्रथम, सरदासपुर की सीमा राजभर द्वितीय एवं इसी गांव की रिया सिंह तृतीय स्थान पर रही. बालक वर्ग में 50 मीटर की दौड़ में सरदासपुर के शिवकुमार प्रथम, कुरेम के चन्द्रकेश कुमार द्वितीय, नागपुर के पवन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

100 मीटर की दौड़ में कोटवारी के उपेन्द्र राजभर प्रथम कुरेम के चन्द्रकेश द्वितीय तथा मुड़ेरा के रोहित तृतीय स्थान पर रहे. उच्च वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में विजेता सरदासपुर तथा उपविजेता कटहुरा रहा. इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, अनिल वर्मा, राजेश कुमार सिंह, धन्नजय प्रताप सिंह, देवेन्द्र यादव, बलवंत सिंह, राजशेखर सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, संजय यादव रहे. रेफरी की भूमिका में नमो नारायण सिंह, शिवाकान्त शाह, चन्दन सिंह और अजय सिंह रहे.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE