
बेल्थरारोड. पुलिस भले ही दावा करती है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ उसने अभियान चलाया हुआ है लेकिन अपराधी बेखौफ ही दिख रहे हैं. उभांव थाना क्षेत्र के सीयर ब्लॉक के ग्रामसभा कुशहा भाड़ में सोमवार की देर रात शिवकुमार राजभर दरवाजे से चोर भैंस खोल ले गए.
सुबह होते ही गृहस्वामी अपनी भैंस को चारा खिलाने के जा रही थी लेकिन खूंटे पर भैंस को ना पाकर सन्न रह गई. शोरगुल सुन आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. लोगों ने तलाश शुरू की लेकिन भैंस का पता नहीं चल पाया.
गृहस्वामी के अनुसार वह रात के 2 बजे तक जगा हुआ था. रात मे वर्षा आने पर वह भैंस से कुछ ही दूर पर जाकर सोया हुआ था पर चोरों ने इतना सफाई से भैंस पर हाथ साफ किया कि उसे इस घटना की जानकारी भी नहीं हुई. भैंस के साथ पड़रा को भी खोल कर लेकर चले गए थे ताकि उस वक्त भैंस आवाज न करे. बाद में पड़रा को घर से 100 मीटर दूर एक बिजली के टूटे पोल में बांधकर चलते बने थे.
शिवकुमार राजभर का परिवार का भैंस चोरी हो जाने से रो-रो कर बुरा हाल है. यह गरीब परिवार भैंस का दूध बेचकर अपना गुजारा करता था. अब इनकी आजीविका ही छिन गई है. ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)