बेल्थरारोड. थाना उभांव पुलिस टीम ने मादक पदार्थ के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.5 किलो गांजा बरामद किया है ।
अवधेश उर्फ बैला पुत्र चिपट निवासी डीएवी ढाला वार्ड न0-8 कस्बा बेल्थरारोड अवैध गांजा के साथ कुण्डैल ढाला के पास था, पुलिस को इसकी खबर मिल गई थी और सुबह करीब 8.20 बजे 1.5 किलो अवैध गांजा के साथ उसे गिरफ्तार किया गया।