रसड़ा में रामपुर पुलिया के पास डीजे संचालक का शव मिलने से सनसनी

रसड़ा.बलिया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर पुलिया के समीप एक खेत में शम मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान रसड़ा नगर के महावीर अखाड़ा निवासी डीजे संचालक नगेंद्र कुमार (20 वर्ष) के तौर पर हुई।

नगेंद्र का शव रामपुर पुलिस के पास खेत में शुक्रवार की सुबह 7 बजे के करीब देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नगेंद्र की मौत की वजह साफ नहीं है, घर से इतनी दूर शव मिलने से तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। यह साजिशन हत्या है या कुछ और पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है और नतीजे पर पहुंचने के लिए उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE