बलिया के नरही में भीषण सड़क दुर्घटना, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बेटा घायल

बलिया के एनएच 31 पर स्थित नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहांव मिशन के पास मंगलवार की सुबह अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद चालक लक्ष्मणपुर चट्टी पर डीसीएम खड़ा कर भाग निकला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह बाइक और डीसीएम दोनों ही भरौली के तरफ से आ रहे थे. सोहांव मिशन के पास डीसीएम ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में फेफना थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी सुदामी देवी (55) व रामानंद राम (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा इनका बेटा तारकेश्वर राम (22) गंभीर रूप से घायल हो गया.

नरही पुलिस ने घायल तारकेश्वर को सीएचसी नरही पहुंचवाया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

 

फरवरी से अब तक जिले में कुल 59 बड़े सड़क हादसे

 

इसी क्रम में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा की पहली रिपोर्ट आ चुकी है. फरवरी से अब तक जिले में कुल 59 बड़े सड़क हादसे हुए हैं, इसमें 37 लोगों की मौत हो गई. 25 लोग घायल हो गये हैं. राष्ट्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय 15 फरवरी से बलिया समेत प्रदेश के 59 जनपदों में सड़क हादसों पर अध्ययन शुरू करा चुका है. सभी थाना क्षेत्रों में हो रहे हादसों का डाटा बैंक तैयार हो रहा है. उपनिरीक्षक लाइव फीडिग कर रहे हैं. मोबाइल एप से दुर्घटना का कारण व निवारण खोजा जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’