महावीरी झंडा पूजा का आयोजन, कोरोना की वजह से नहीं निकला जुलूस

सिकन्दरपुर. तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिवानकलां में मंगलवार को महावीरी झंडा पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे विधि विधान से हवन किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रांगण में पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम ने भी हनुमान मंदिर में बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।

हर साल पूजन-अर्चन के पश्चात महावीरी झंडा जुलूस भी निकाला जाता था, जिसका पूरे गांव का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर समापन हो जाता था। इस बार मौसम खराब होने और कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार आयोजन समिति ने जुलूस का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’