बेल्थरारोड. उभांव पुलिस ने बलिया-देवरिया राज मार्ग पर साहुनपुर मोड़ के पास एक बाइक पर जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 12 बोर के दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए. शनिवार की देर रात इनकी गिरफ्तारी हुई.
उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अतुल कुमार मिश्र प्रभारी चौकी सीयर व उप निरीक्षक दिनेश शर्मा ने साहुनपुर मोड़ पर बाइक सवार संदिग्धों को रोका. इनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से अलग-अलग 12 बोर के दो अवैध तमन्चे और 4 कारतूस बरामद किए गए.
पूछ ताछ में एक ने अपना नाम वरूण राजभर निवासी मिरजापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ और दूसरे ने अपना नाम धर्मजीत राजभर निवासी ग्राम मझौवा थाना उभांव बताया. पुलिस ने बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह भी इनके पास नहीं थे.
पुलिस ने तमंचे, कारतूस और बिना कागजात की बाइक को जब्त कर लिया. इन पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)