मोबाइल फोन की दुकान में चोरी, स्मार्टफोन, पेन ड्राइव और अन्य सामान चुराए

बैरिया. स्थानीय बस स्टैंड के पास कुंवर कटरा में स्थित भवानी इलेक्ट्रिक दुकान से चोरों ने शुक्रवार की देर रात्रि दुकान का ऊपरी हिस्से का शटर तोड़कर हजारों रुपये मूल्य का मोबाइल व अन्य सामान चुरा लिया.

घटना की जानकारी तब हुई जब दुकान के मालिक राजेश कुमार शनिवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे. राजेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज बैरिया गिरिजेश सिंह सदल बल पहुंच कर दुकानदार से घटना की विधिवत जानकारी ली.

दुकानदार राजेश ने बताया कि चोरों ने तीन एंड्रॉयड मोबाइल, पेन ड्राइव व अन्य सामान चुराए हैं. दुकानदार ने यह भी बताया कि इसके पहले भी दुकान में  चोरी हुई थी जिसमें चोरों ने इसी तरीके से दुकान में घुसकर काफी सामान चुराया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’