सिकन्दरपुर (बलिया)। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा उत्तर प्रदेश का कार्यकर्ता सम्मेलन सिकंदरपुर-बलिया मार्ग पर स्थित स्थानीय कार्यालय के मनोरंजन हाल में संपन्न हुआ. इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का मुद्दा छाया रहा.
मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदी लाल विश्वकर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी संगठन की जान होते हैं. उनके एकजुट रहने से बड़ी से बड़ी राजनीतिक पार्टियां भी अपने साथ लेकर चलने को आतुर होगी. अतः अपनी एकजुटता से विश्वकर्मा बंधुओं को यह दिखा देना होगा कि हम किसी से कम नहीं है. हम विश्वकर्मा वंशज सृष्टि रचयिता देव विश्वकर्मा की वंशज हैं. हम निर्माण करना जानते हैं. विशिष्ट अतिथि गुलाब शर्मा ने कहा कि संगठन को बनाए रखने के लिए एकजुट होना बहुत जरूरी है. उन्होंने एकजुटता पर बल दिया.
इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन को जिलाध्यक्ष रामनाथ शर्मा, जिला प्रवक्ता संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, विंध्याचल शर्मा, जिला महामंत्री पूनम स्वर्णकार, राजेश शर्मा, विनोद शर्मा, भानू शर्मा आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुन्ना शर्मा व संचालन राजा मुनी शर्मा ने किया. इस दौरान बालपुर निवासी अजय शर्मा को सिकंदरपुर विधानसभा इकाई का अध्यक्ष बनाया गया तथा विधानसभा इकाई का सूचना मंत्री रामविलास शर्मा को बनाया गया. अंत में जिलाध्यक्ष रामनाथ शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया.