नगरा, बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव में रविवार तड़के अलाव की चिंगारी से लगी आग में दो भैंस और एक पड़िया बुरी तरह झुलस गईं। इस अग्निकांड में गृहस्थी का काफी सारा सामान भी जल कर खाक हो गया. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.
ताड़ीबड़ा गांव की राजभर बस्ती में मकरध्वज राजभर, अच्छेलाल राजभर व संतोष राजभर के रिहायशी मड़हे सटे हुए है। एक मड़हे के अंदर दो भैंस व एक पड़िया बंधी थी. पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाया गया था जिससे निकली चिंगारी से मड़हे में आग लग गई. कुछ मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इसकी चपेट में तीनों रिहाइशी मड़हे भी आ गए.
आग लगने से मड़हे में बंधी दोनों भैंस तथा एक पड़िया गंभीर रूप से झुलस गई, वहीं मड़हे में रखा अनाज, भूसा, बर्तन, कपड़े सहित सभी घर-गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मियों ने मौका मुआयना किया.