अब बैरिया और रानीगंज बाजार की दुकानें भी सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक खुलेंगी

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

उपजिलाधिकारी के आदेश से बैरिया और रानीगंज बाजार की दुकानें भी सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक खुलेंगी. मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा जरूरी.

बता दें कि बैरिया एसडीएम सुरेश कुमार पाल ने बलिया व रसड़ा के तर्ज पर बैरिया व रानीगंज बाजारों के दुकानों को आज बुधवार से सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है. साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि बाजारों में दुकानदार और खरीददार दोनों लोगों के लिए मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग वाले नियम का पालन करना अनिवार्य होगा.

इन बाजारों को खोलने की अनुमति परीक्षण के तौर पर दी जा रही है. इसलिए बाजार के दुकानदारों से अपेक्षा की जाती है कि वह नियमों का पालन तत्परता से करें. अन्यथा की स्थिति में यह अनुमति वापस भी ली जा सकती है. दोनों बाजारों में भारी वाहनों के चलते जाम न लगे, भीड़ न लगे, फिजिकल दूरी बनी रहे इसका ख्याल खासतौर से वह व्यापारी रखें, जो ट्रकों से सामान लाते हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

ऐसे व्यापारी कोशिश करें कि छोटे वाहनों से ही बाजार में सामान मंगाए. भारी वाहन रात में 8 बजे के बाद और सुबह 8 बजे से पहले ही बाजार में लाकर सामान लोड या अपलोड कर ले. भारी वाहनों के चलते यदि बाजार में जाम या और व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो कड़ाई के साथ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE