मदर मैम को याद कर भाव विभोर हुए विद्यार्थी

रसड़ा (बलिया)| सनफ्लावर पब्लिक पब्लिक स्कूल गढ़िया में विद्यालय की पूर्व निदेशिका ममता श्रीवास्तव की जयंती मदर मैम जयंती के रूप में मनायी गयी. विद्यालय परिवार ने ममता श्रीवास्तव के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्वलित किया.

इसे भी पढ़ें – सन फ्लावर के बच्चों ने वीर शहीदों को याद किया

हिन्दी अध्यापक ओम प्रकाश सिंह ने मदर मैम के उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वे सदैव ही विद्यालय परिवार के लिये प्रेरणा स्रोत रही हैं. कक्षा 10वी के छात्र धर्मेश पाण्डेय की प्रस्तुति मां ओ मेरी मां.. तुम्हारी याद… की गीत से सबकी आँखें नम हो गयी. इस मौके पर प्रबन्धक एनपी श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक गौरव श्रीवास्तव, नन्दलाल मौर्या, बालाजी चौरसिया, डॉ. धर्मेन्द्र मिश्र, बृजेश पाण्डेय, अनिल अजय, पूनम सिंह, आरती, सुनीता आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – फूल सरीखे गमक उठे सन फ्लावर के नौनिहाल

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE