

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
कोरोना महामारी के निर्देशों का उल्लंघन कर पिछले दिनों तहसील मुख्यालय पर धरना व पत्रक देने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को रसड़ा क्षेत्र के सपा नेता चन्द्रशेखर सिंह, विजयशंकर यादव, श्रीभगवान उर्फ बन्धु गोंड़, अभय सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विश्राम यादव, पुरूषोत्तम यादव सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है. आरोप है कि इन लोगों ने बिना मास्क का प्रयोग किए, भीड़ इकट्ठी कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें – महंगाई और बढ़ते अपराध के खिलाफ सपाइयों ने भरी हुंकार

पुलिस ने अन्य व्यक्तियों के जीवन के लिए संकटपूर्ण कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना के आरोप में अतः धारा 144 Cr.P.C. उल्लघंन करने कारण 6 नामजद औक अज्ञात 10-12 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रसड़ा मे मुकदमा पंजीकृत किया है.