नए अवतार में सनातन पांडेय का गर्मजोशी से स्वागत

रसड़ा (बलिया)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव, पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय को मंत्री का दर्जा दिए जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को नादौली चट्टी पर माल्यापर्ण कर गर्मजोशी से स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री के करीबी सनातन पांडेय को लालबत्ती

सनातन पाण्डेय के लंबे काफिला का पकवाइनार, सरायभारती, बंधुबान्ध चट्टी, नगहर,  रसड़ा, प्यारेलाल चौराहा, संवरा, चिलकहर आदि जगहों पर जबरदस्त नारेबाजी के बीच माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है. सपा सरकार में रसड़ा की भी भागीदारी रखने के लिए कार्यकर्ता मिशन 2017 में अभी से जुट जाएं.

इसे भी पढ़ें – कब्रिस्तानों और श्मसानों के बाउंड्रीवाल आखिर कब बनेंगे

उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्होंने जिम्मेदारी मुझे सौपी है, उसे मैं जाया नहीं जाने दूंगा. मंत्री के दर्जे से नवाजे जाने के बाद सनातन पाण्डेय पूरे फ़ॉर्म में दिखे तथा कार्यकर्ताओं भी उत्साह से लबरेज दिखायी दे रहे थे. इस मौके पर विजय शंकर यादव, चिलकहर प्रमुख प्रतिनिधि देवनाथ यादव, जितेंद्र यादव,  गुलजार अहमद,  आनोद यादव, सुजीत सिंह, जाहिर इराकी, चुन्नू अंसारी,  लल्लन यादव, पुरुषोत्तम यादव, जबिरुला अंसारी, मोती राजभर, बिट्टू तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – बिना ढिंढोरा पीटे जिउतिया अब बेटियों के लिए भी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’