सिकन्दरपुर (बलिया)। पाकिस्तान द्वारा भारत में चलाई जा रही आतंकवादी गतिविधियों से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नवानगर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया.
भाजपाइयों ने पाकिस्तान को जमकर कोसा
भाजपाइयों ने फूंका पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला
दोनों संगठनों के करीब दो दर्जन कार्यकर्ता व नेता जुलूस के रूप में चट्टी पर पहुंचे, जहां पाकिस्तान व वहां के प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान नवाज शरीफ का पुतला आग हवाले किया गया. बाद में कर्यकर्ताओं ने दो मिनट मौन रहकर उड़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर अशोक कुमार राजभर, अच्छेलाल यादव, अंजनी यादव, सत्यनारायण, अंशु बरनवाल, प्रिंस, बजरंगी, अमित, मारकंडेय शर्मा, नित्यानंद, भागवत सिंह आदि मौजूद थे.
थम नहीं रहा पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का क्रम