करेंट ने ली बच्चे समेत दो की जान

बलिया लाइव ब्यूरो
मनियर थाना क्षेत्र में करेंट की चपेट में आऩे से जहां दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वहीं एक अधेड़ ने भी दम तोड़ दिया. मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी निवासी अन्नत प्रजापति (55) मनियर बस स्टैंड पर स्थित ट्रांसफार्मर से लगे खंभे के नजदीक नल पर पानी पीने गए थे. इस दौरान करीब से गुजरते बिजली के तार की चपेट में आऩे से वे गंभीर रूप से झुलस गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल प्राइमरी हेल्थ सेंटर पहुंचाया, मगर तब तक वे दम तोड़ चुके थे.
मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी जितेंद्र यादव का पुत्र रोहित यादव (2 साल) मां के साथ नावट निवासी योगेंद्र यादव के यहां ननिहाल में आया था. खेलते समय टेबल फैन के तार से छू गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घरवाले उसे पीएचसी मनियर ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE