बलिया जिले के दुबहर क्षेत्र के शिवरामपुर घाट पर बने जनेश्वर मिश्र सेतु का एप्रोच मार्ग गुरुवार के दिन धराशायी होकर गंगा की लहरों की भेंट चढ़ गया. पुल से सटे उत्तर दिशा में बन रहे एप्रोच मार्ग का 30 मीटर लंबा और लगभग इतने ही गहरे एप्रोच मार्ग की मिट्टी गंगा में विलीन हो गई.