ट्रैक पैकिंग यान दुर्घटनाग्रस्त, चार घंटे बाधित रहा छपरा-बलिया के बीच आवागमन

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेल खंड पर बांसडीह तथा बलिया स्टेशनों के बीच ट्रैक मरम्मत कार्य में लगे ट्रैक पैकिंग यान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण बुधवार की शाम करीब 4 घटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. सूचना पाकर छपरा जंक्शन से दुर्घटना सहायता यान को रवाना किया गया. मशक्कत कर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सका. इस दौरान शाम चार से आठ बजे तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

बताया जाता है कि एक सप्ताह तक हुई लगातार बारिश के कारण छपरा-बलिया रेल खंड पर बलिया तथा बांसडीह स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण 2 दिनों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. दो दिन पहले परिचालन बहाल होने के बाद भी रेलवे ट्रैक की मरम्मती की जा रही थी. इसी बीच बुधवार शाम चार बजे पैकिंग यान बेपटरी हो गई. इस वजह से मुजफ्फरपुर गोंदिया एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस छपरा लखनऊ एक्सप्रेस, छपरा बलिया पैसेंजर, बलिया छपरा पैसेंजर समेत कई ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा. छपरा-बलिया रेल खंड पर 11 ट्रेनों का परिचालन निरस्त, आठ ट्रेनों के बदले मार्ग, छपरा-बलिया-बासडीह स्टेशनों के मध्य रेल पथ अनुरक्षण के कारण 11 ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है. अन्य ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन तथा मार्ग परिवर्तन किया गया है. इस आशय की जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के मंडुवाडीह – इलाहाबाद सिटी स्टेशनों के मध्य रेल पथ अनुरक्षण के कारण 03 अक्टूबर को चलने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया गया है. सात ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तन कर किया जायेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’