चिलकहर: बरसात शुरू होते ही जनपद बलिया के अन्तर्गत संवरा हाल्ट स्टेशन के पश्चिमी छोर पर स्थित ढाले को बन्द कर आधी अधूरी “अण्डर पास पुलिया” चालू कर दिया गया है.. इससे क्षेत्र के तमाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जानलेवा साबित हो रहा है.
बलिया रसडा लखनऊ राजधानी मार्ग के संवरा चट्टी से व्यस्त सड़क पर संवरा गोपालपुर चिन्तामणिपुर से पच्चीसों गांव के सैकड़ों विद्यार्थी रोजाना विद्यालय आते-जाते हैं. हजारों लोग जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, मेन बाजार, अस्पताल जाते हैं.
सड़क की व्यस्तता को देख रेलवे द्वारा रेलवे लाइन पर बर्षों पूर्व ढाला भी बनाया गया था. उसकी जगह वर्तमान में रेलवे द्वारा संवरा हाल्ट स्टेशन के पश्चिमी छोर पर ढाले से सटे अण्डर पास सुरंग का निर्माण शुरू किया गया था.
आलम यह है कि बरसात से ठीक पहले ढाले को बन्द कर आधी-अधूरी बनी अण्डर ग्राऊंड पुलिया को चालू कर दिया गया. उस सुरंग मे हमेशा 5-6 फीट पानी भरा रहता है. इससे हजारों लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.
इस ओर क्षेत्र के लोगों द्वारा रेलवे प्रशासन और रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है.