स्काउट गाइड की टीम ने प्रभावित गांवों में बांटी राहत सामग्री

बलिया: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड संस्था बलिया के तत्वावधान में 27 सितम्बर को अपर जिलाधिकारी बलिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के सहयोग से दूबे छपरा रिंग बांध बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक दिवसीय कैम्प लगाया गया.

टीम को बस में और दवाओं के साथ डाक्टर की टीम को एम्बुलेंस को बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया सुभाष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अभियान में बस और एम्बुलेंस दोनों दूबे छपरा रिंग बांध पहुंची. वहां बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने टीम का स्वागत किया.

पुनः बैरिया थानाध्यक्ष की देखरेख में चार नावों से टीम पीएसी और NDRF टीम की मदद से बाढ़ग्रस्त गांवों में पहुंचे. उनमें दूबे छपरा, गोपालपुर और उदई छपरा शामिल थे. वे वहां पहुंचकर लोगों को संस्था की तरफ से खाद्य सामग्री, अन्य जरूरी सामान और दवाओं के पैकेट बांटे.

इस मौके पर संस्था की मुख्यायुक्त डॉ० शैलजा राय, स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, सहायक जिला कमिश्नर स्काउट निर्भय नारायण सिंह, मुख्यालय आयुक्त डॉ० निशा राघव, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला गाइड कमिश्नर पूनम कुमारी, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय मौजूद धे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

साथ ही, जिला संगठन आयुक्त गाइड सारिता, संयुक्त सचिव नागेन्द्र कन्नौजिया, सपना चौधरी, नित्यानंद पाण्डेय, अजीत कुमार सिंह, रिंकू तिवारी, स्काउट मास्टर हरेन्द्र पाण्डेय,नफील अख्तर, कुसुम, धनु, अदिति तिवारी, प्रीति सिंह, शबनम, अभय, अमित, शिवानी, काजल, तापसी आदि शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE