सिकंदरपुर : नगर के रहीलापाली में स्थित वंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी के 12 वें वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. संस्था के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी.
वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी थे. उन्होंने कहा कि यह शिक्षण संस्थान प्रशंसा के काबिल है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर इस संस्थान का उत्थान किया जाएगा. अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में शैक्षिक संस्थाओं का उत्थान हुआ है. उन्होंने होनहारों को लैपटॉप बांटे.
उन्होंने संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, रिकॉर्डिंग डांस, प्रहसन आदि प्रस्तुत किये.
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम बचन चौधरी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल, अनंत मिश्रा, अशोक रावत, भीषण चौधरी, फैजी अंसारी, चंद्रमा यादव, अब्दुल्लाह खान, रोहित वर्मा, इमरान अहमद, जितेश वर्मा, प्रिंस मोदनवाल, वीरा चौधरी आदि भी मौजूद थे. अध्यक्षता सनोज कुमार गौतम और संचालन धनंजय मिश्रा ने किया.