प्रेरणा ऐप के खिलाफ मुखर हुए शिक्षक

सिकन्दरपुर: स्थानीय जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में स्थित बीआरसी पर शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. प्रेरणा एप सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि आज हमें शिक्षकों के सम्मान बचाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.


उन्होंने सरकार से प्रेरणा ऐप वापस लेने की मांग की. समाज में शिक्षको और बेसिक शिक्षा परिषद के प्रति घृणा पैदा करने के लिए ऐसा किया गया है. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षकों के सम्मान बचाने के लिए आंदोलन कर रहे है. प्रदेश में शिक्षक परेशान है, लेकिन कोई सुनने वाला नही है.
इस दौरान विनय कुमार मंत्री, सचिदानंद संयुक्त मंत्री, क्षितिज राय, अशोक कुमार, जाहिर आलम, मोहन कांत राय, सत्येन्द्र नाथ राय, अरूणेन्द्र राय, राकेश राय, शशिकान्त मिश्र, मु. ईस्लाम आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता ओम प्रकाश राय व संचालन अमर नाथ यादव ने किया.
की वर्ड—

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’