स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार के दिन लखनऊ से फीडबैक लेने पहुंची एक एजेंसी के कार्यकर्ताओं ने नगवां गांव के बस्ती, स्कूल आदि में पहुंचकर स्वच्छता पर पहल के विषय में जानकारी हासिल की.
इस दौरान लखनऊ से आई टीम ने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लोगों का चौपाल लगाकर स्वच्छता के क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए उन लोगों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
टीम में शामिल नितिन राजपूत, अंकिता और रीना ने प्राथमिक विद्यालय और कन्या प्राथमिक विद्यालय में बने शौचालय आदि का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत के लोगों से हाथ धोने के तरीके, स्वच्छता के फायदे सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की.
इस मौके पर ग्राम प्रधान मीरा पाठक विमल पाठक ग्राम पंचायत अधिकारी हिमांशु चौबे कमलाकर मिश्रा मनोज पांडे दीपक गुप्ता राजनाथ सिंह शंभू पाठक शमीम अंसारी लक्ष्मण साहनी गोपाल पाठक सतेन्द्र पाठक बंदना पाठक प्रदीप पाठक सरल पासवान सीमा पप्पू श्यामू आदि लोग उपस्थित थे।