जिला जेल में विषाक्त पदार्थ खाने से कैदी की मौत, हड़कंप

बलिया। जिला कारागार में बुधवार को विषाक्त पदार्थ खाने से कैदी राकेश तिवारी निवासी दलई तिवारीपुर, रसड़ा की मौत हो गई. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन कैदी से मिलने आईं महिला की तलाश में जुट गई है.

जेल में दोपहर 12 बजे तक सबकुछ ठीक चल रहा था. तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैदियों से उसके परिजन व उनके संबंधियों से मिलवाया जा रहा था. इसी दौरान पत्नी की हत्या व न्यायालय से फरार होने के आरोप में बंद चल रहे राकेश तिवारी से मिलने एक युवती आई. कुछ देर तक दोनों बातचीत भी किए. इसके बाद कैदी अपनी बैरक में चला गया. युवती वहां से वापस लौट गई. कुछ देर बाद अचानक कैदी की हालत खराब होने लगी. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. यह देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल के अन्य कैदी भी हो हल्ला करने लगे. जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य व जेलर पंकज सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे. कैदी को उपचार के लिए जेल अस्पताल ले जाया गया. जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां से एंबुलेंस से पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जेल प्रशासन ने इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दे दिया है. जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्या ने बताया कि इस कैदी से एक युवती मिलने आई थी. इसके बाद ही उसकी तबीयत खराब हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’