
बलिया। शेरे पूर्वांचल नाम से जाने पहचाने जाने वाले पूर्व मंत्री बच्चा पाठक की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके गांव डुमरिया में सर्वदलीय श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग सभी दलों के राजनीतिक कार्यकर्ता, शिक्षक, समाजसेवी पहुंच कर उनकी स्मृतियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किए. वहां पहुंचे बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि गांव के सरपंच से राजनीतिक पारी को शुरू कर प्रदेश की राजनीति शीर्ष पर पहुंचने वाले इस महान योद्धा को प्रणाम करने आया हूं.
कहा कि 1977 के आपातकाल के बाद हुए चुनाव में जब कांग्रेसी दिग्गज धराशायी हो गए तो उस समय स्व. बच्चा पाठक जी ने विधानसभा पहुंचकर शेरे पूर्वांचल से विभूषित हुए 1980 के चुनाव में भी उनके सिर पर जीत का सेहरा बंधा. विधान सभा पहुंचने तथा मंत्री बनने की लम्बी श्रृंखला हैै. विद्यालयों के माध्यम से समाज को शिक्षित करने तथा सहकारिता आंदोलन को ऊर्जा प्रदान करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सोनवानी के रंगनाथ मिश्र, नकुल चौबे, कामेश्वर तिवारी, विजय बहादुर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, योगेन्द्र ओझा, आलोक सिंह, रत्नशंकर सिंह आदि शामिल रहे.