सलेमपुर से राजेश मिश्रा, जौनपुर से देवव्रत मिश्रा और गाजीपुर से अजित प्रताप कुशवाहा काग्रेसी उम्मीदवार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. हरियाणा के रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा चौथी बार चुनाव मैदान में होंगे. इस सीट से उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी चार बार सांसद रह चुके हैं. यहां की सिरसा सीट से अशोक तंवर को टिकट दिया गया है.
मध्यप्रदेश की ग्वालियर सीट से अशोक सिंह को टिकट मिला है. चर्चा थी कि इस सीट से पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी टिकट दे सकती है.
उप्र की गोंडा सीट से अपना दल की कृष्णा पटेल उम्मीदवार होंगी. कृष्णा पटेल वाले अपना दल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. वहीं, उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल वाले अपना दल ने एनडीए से गठबंधन किया है. गाजीपुर से अजीत प्रताप कुशवाहा, जौनपुर से देवव्रत मिश्रा, सलेमपुर से राजेश मिश्रा और भदोही रमाकांत यादव होंगे कांग्रेस उम्मीदवार.
उत्तर प्रदेश
मोहनलालगंज-आरके चौधरी
अंबेडकरनगर-उम्मेद सिंह निषाद
गोंडा-कृष्णा पटेल
बस्ती-राज किशोर सिंह
सलेमपुर-राजेश मिश्रा
जौनपुर-देवव्रत मिश्रा
गाजीपुर-अजित प्रताप कुशवाहा
चंदौली-शिव कन्या कुशवाहा
भदोही-रमाकांत यादव

हरियाणा
अंबाला-कुमारी शैलजा
सिरसा-अशोक तंवर
रोहतक-दीपेंद्र सिंह हुडा कांग्रेस
भिवंडी-महेंद्रगढ़ श्रुति चौधरी
गुड़गांव-कैप्टन अजय सिंह यादव
फरीदाबाद-ललित नागर
मध्य प्रदेश
भिंड-देवाशीष जरारिया
ग्वालियर-अशोक सिंह
धार-दिनेश गिरवाल

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’