रसड़ा(बलिया)। बलिया मार्ग स्थित माधोपुर गांव के समीप सोमवार की सुवह साढ़े 10 बजे ट्रक को ओवर टेक करते समय दो बाइकों की आमने सामने की भिंड़त में बाइक सवार एक युवक ट्रक की चपेट में आने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये. घायलों की इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. इलाज के दौरान तीनो की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया. सूचना पर पहुची शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.
फेफना थाना क्षेत्र के एकौनी निवासी बाइक सवार बबलू कुमार 22 वर्ष पुत्र श्यामसुन्दर राम, धनंजय मौर्या 24 वर्ष पुत्र पुत्र पारस मौर्या माधोपुर गाँव के समीप ट्रक से पास लेते समय विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार युवक कोतवाली क्षेत्र के संवरुपुर निवासी मन्नुपाल 22 वर्ष पुत्र हरेराम पाल एव लल्लन पाल 52 वर्ष को जोरदार भिड़ंत हो गयी. दोनो बाइकों की भिड़ंत ने बाइक सवार युवक धन्नजय मौर्या ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे धन्नजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. गम्भीर रूप से घायल तीनो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहाँ इलाज के दौरान तीनो की हालत गम्भीर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.