


रसड़ा(बलिया)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिये कोतवाली पुलिस अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दिया है. 107/116 में
145 मुकदमा में 4090 पाबन्द किये गये हैं. गुंडा एक्ट में 13 व्यक्ति 110 (G), मिनी गुंडा में 130 व्यक्ति, गैंगस्टर एक्ट में 3 अभियुक्त एवं 16 व्यक्ति अवैध शराब, 10 व्यक्तियों से
298 ली बरामद, अवैध शस्त्र की बरामदगी 11 एव 322 शस्त्र जमा कराया गया है. कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया की 300 वाहनों से कुल 77500 रुपये समन शुल्क वसूला गया.
इसके साथ ही 17 वारंटियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
चुनाव के लिये शांति व्यवस्था बनाये जाने हेतु निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है तथा वांछित व संदिग्ध व्यक्तियो कि गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है . संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियो की प्रति दिन चेंकिग की जा रही है.
