नेता प्रतिपक्ष ने आम लोगों को भ्रम जाल से बचने के लिए आगाह किया, गठबंधन का साथ देने की की गुजारिश
रेवती(बलिया)। नगर स्थित राजा शिशु शिक्षा निकेतन प्रांगण में सपा, बसपा कार्यकर्ता बैठक में रविवार के दिन नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि सपा के शासनकाल में मुख्यमंत्री योगी जी यह आरोप लगाते थे कि दंगा हो रहा है. भाजपा के शासनकाल में यह शांत है. क्योंकि महोदय यह दंगा आप लोगों द्वारा ही कराया जाता था. कहा कि 1 माह के भीतर सभी रिक्तियों को भरने तथा प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में विगत 5 वर्षों में कोई भी भर्ती नहीं हुई. 14 दिन के अंदर किसानों का बकाया भुगतान करने का भाजपा ने वादा किया. लेकिन वह भी पूरा नहीं किया. भाजपा के झूठे प्रपंच से बचें तथा देश के सबसे बड़े चुनावी महायज्ञ में गठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाएं. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा के प्रतिनिधि सुरेन्द्र राम ने कहा कि विजय माल्या, जतिन मेहता, मेहुल भाई चौकसी, ललित मोदी आदि गुजरात के हैं. यह गुजरात के लोग ही भारत का पैसा लेकर विदेश भाग गए हैं. मतलब दाल में कुछ काला है. हरेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह,बिहारी पाण्डेय,लल्लन यादव “बैशाखी”,राणा प्रताप यादव दाढ़ी”,सुभाष पासवान,डा.एसबी यादव,फेकू उपाध्याय, सुरेन्द्र निषाद,अमित पाण्डेय’पप्पू’,मण्डलू सिंह, बिन्दु तिवारी,बहादुर यादव,रामायण चौधरी आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी तथा संचालन वृषकेतु पाण्डेय हैप्पी ने किया.