बलिया। साहित्यिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था का विकास विद्यालय परिवार के साथ वहां के ग्रामवासियों उपर निर्भर करता है. गांव के जागरूक नागरिक अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए संस्था को संवारने का काम करते है. इसे बखूबी निहारने का मौका शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय में देखने को मिला. इस जीवंत सहयोग के लिए प्राचार्य ने सभी क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
उक्त उद्गार राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रामप्रकाश कुशवाहा के है. वे 28 फरवरी को अवकाश ग्रहण करने के मौके पर बोल रहे थे. डा. कुशवाहा ने कहा कि मैं प्राचार्य के पद पर महाविद्यालय में 26 अगस्त 2017 को कार्यभार ग्रहण किया. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक की धरती पर काम करने का मौका मिलने से मैं काफी उत्साहित था परंतु कार्यकाल लघु अवधि का होने के कारण बहुत कुछ नहीं कर पाया. उन्होंने सहयोग के लिए महाविद्याल के डा.चंदन साहू, डा. प्रदीप यादव, डा.शिवेन्द्र नाथ दुबे, डा.अमित सिंह, डा.इसरार खां, अभिषेक कुमार, मनीष पाठक, सुरेश प्रसाद, हरिशंकर पाठक, भोला पाठक के साथ ही जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक, ब्लाक प्रमुख ज्ञानेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू राय के प्रति आभार व्यक्त किया.