गढ़िया में पत्रकार के घर दुबारा चोरी

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया गांव में एक सप्ताह के अन्दर पत्रकार के घर चोरो ने दो बार चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी. 12 जनवरी को गढ़िया निवासी पत्रकार आरिफ के दरवाजे पर खड़ा रिक्शा पर हाथ साफ किया. अभी इस मामले में पुलिस जांच ही कर रही थी कि चोरो ने गुरुवार की एलईडी बल्ब खोल लिये. चोरो द्वारा दो बार चोरी की घटना अंजाम दिये जाने पर पत्रकार का परिवार सशंकित है. तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’