रामगढ़(बलिया)। बैरिया थानान्तर्गत बैरिया-बलिया मार्ग पर दुबेछपरा चूना भट्ठी के समीप अनियंत्रित होकर एक टैम्पू पलट गई. घटना बुधवार के शाम की है। टैम्पू पर सवार एक अज्ञात युवी की मौत हो गई. जबकि अभिषेक तिवारी 32 वर्ष निवासी बसरिकापुर गम्भीर रूप से घायल हो गए.
बैरिया के तरफ से आ रही टैम्पू अचानक अनियंत्रित होकर चूना भठ्ठी, दुबेछपरा के समीप पलट गई, जिससे के चलते उसमे सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान नही हो पाई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर थाना बैरिया की पुलिस पहुंचकर टेम्पू सहित शव को कब्जे में ले अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया तथा घायल को इलाज जे लिए हास्पिटल भिजवाया गया.