इस ठंड में पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे
रामगढ़ (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार मे मंगलवार की सुबह सात बजे अज्ञात कारणों से लगी आग मे तीन परिवारों की झोपड़ियां जलकर राख मे तब्दील हो गयी. सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल जितेंद्र सिंह ने मौका मुआयना करके घटना मे हुए नुकसान का आंकलन किया.
मंगलवार की सुबह बलिहार के शंकर गोंड की झोपड़ी से अचानक आग की लपटें निकलनी शुरू हो गयी. परिवार व आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर पास के शिवजी गोंड व रामाकांत गोंड की रिहायशी झोपड़ियों को भी अपने आगोश मे लें लिया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
इस बीच पीड़ित परिवारों के करीब 8 कुंतल गेंहू, भूसा, चौकी, साइकिल सहित दैनिक उपयोग का सारा समान जलकर राख हो गया. इस घटना मे शंकर की एक गाय भी झुलस गयी. वहीं तीनों परिवार के सदस्य इस सर्द मौसम मे खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल नुकसान का मुआयना किया.