आमने-सामने दो बाइकों में टक्कर, दो की ठौरे मौत, दो गम्भीर

सिकंदरपुर(बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर चट्टी के समीप बुलेट और ग्लैमर बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

खेजुरी थाना क्षेत्र के खिजुरी निवासी अभिषेक गुप्ता (18) पुत्र चंद्रशेखर गुप्ता व रोशन गोंड (25) पुत्र अशोक गोंड निवासी खेजुरी नए वर्ष का पार्टी मना कर अपने ग्लैमर बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे. उधर सामने से बुलेट से अखिलेश यादव (35) निवासी जनुवान व राजूनंदन (40) निवासी उसरैला थाना खेजुरी आ रहे थे.

जिनकी फिरोजपुर चट्टी के समीप तेज गति होने के कारण आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाईकें टकराकर लगभग 25 मीटर की दूरी तक घिसटती रही. जिससे मौके पर ही अखिलेश और रोशन की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जबकि घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां से गंभीर स्थिति में डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’