


बलिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि छात्रवृत्ति लॉगिन पर विभाग द्वारा भेजे गए संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा को सुधार कर 31 दिसंबर तक जमा करना सुनिश्चित करें. लखनऊ एनआईसी द्वारा स्कूटनी के बाद जिले पिछड़ी जाति के कक्षा 11 व 12वीं के कुल 4591 संदेहास्पद डाटा प्राप्त हुआ है. जिसे शिक्षण संस्थाओं को अग्रसारित कर दिया गया है. राय ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय से डाटा में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बन्धित प्रधानाचार्य की होगी.
