दहताल में नाव से फिसल कर बालक डूबा, मौत

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के हालपुर में दहताल में शुक्रवार को सुबह लगभग आठ बजे मछली पकड़ने गए एक दस वर्षीय बालक की नाव से फिसलकर गिरने से डूब कर मौत हो गई. आनन फानन में परिजन उसे बांसडीह सीएचसी ले गए. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांसडीह थाना क्षेत्र के हालपुर निवासी शत्रुघ्न पुत्र सुदामा नाव से मछली मारने के लिये घर के सामने स्थित दह ताल में गया था. अभी वह जाल फेंक ही रहा था कि उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में गिर गया. अचानक पानी मे गिरने से आवाज सुनकर सड़क के पास ग्रामीणों ने देखकर उसे किसी तरह पानी से निकाल उसे बांसडीह सीएचसी ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’