गंगोत्री नेशनल स्कूल के आठ सौ छात्रों को लगा रूबेला व खसरा रोकथाम का टीका

सिकंदरपुर(बलिया)। रूबेला व खसरा की रोकथाम के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है. इस क्रम में सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के विद्यालयों में विभाग की ओर से कैंप लगाए जा रहे हैं. नगर के गंगोत्री नेशनल स्कूल में रूबेला व खसरा की रोकथाम का टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिसके तहत सोमवार को करीब आठ सौ बच्चों को टीका दिया गया.

सिविल सर्जन ने बताया कि रूबेला व खसरा बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक है. जिसके तहत यह किया जा रहा है. इस दौरान एएनएम रेनू राय, मंजू कुमारी, सुशीला राय, अखिलेश तिवारी, कमलेश राय, प्रबंधक नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रधानाचार्य हिरालाल वर्मा, रामजस राम, सुनील सिंह, उदय नारायण मिश्र, अजय श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, काशीनाथ यादव, मोहम्मद दानिश, सलीकुन निशा, पिंकी दुबे,अप्सरा खातून आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE