

सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के खरीद दरौली घाट स्थित घाघरा नदी पर पीपा पुल का निर्माण जोरों पर चल रहा है. ठेकेदार सुनील कुमार राय ने बताया कि इस वर्ष घाघरा नदी दो भागों में बंट गई है. जिससे दो अलग अलग पीपा पुलों का निर्माण कराना पड़ रहा है. एक साइड का पीपा लगकर तैयार है. जिसमें कुल 30 पीपे लगे हैं. तथा दूसरी साइड में 65 पीपे लगने का अनुमान है.

उन्होंने बताया कि जमीन को भी समतल कर के लोहे की चादर बिछाई जा रही है, तथा पीपा सहेजने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. पहले साइड के पीपे पर लोहे की चादरें भी बिछाई जा रही है, तथा घाघरा नदी के दो भाग हो जाने पर बीच में जो दलदल एरिया है, उसको भी बालू मिट्टी डालकर समतल करके लोहे की चादर बिछाई जाएगी. यह सारा काम एक हफ्ते के अंदर तैयार कर लिया जाएगा.