ट्रक के चपेट में आए युवक की मौत, साथी घायल, गम्भीर

बिल्थरारोड(बलिया)। नगरा- बिल्थरारोड मार्ग पर अवाया गांव के समीप भैरव मंदिर के सामने ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार रजनीश कुमार (25) पुत्र राधे निवासी ग्राम अवाया की जहां मौत हो गई. वहीं उसका मित्र सुशील कुमार (28) पुत्र अंबिका बुरी तरह चोटिल हो गया. जिन्हें सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे अवाया गांव के दलित बस्ती से रजनीश व सुशील कुमार एक बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से बिल्थरारोड के लिए जा रहे थे. रास्ते में अवाया भैरव मंदिर के पास पहुंचे थे, कि सामने से आ रही एक ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे रजनीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. घायल सुशील कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मौके पर आरोपी ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़कर कर पुलिस के कब्जे में दे दिया. घटना की सूचना पाकर मृतक रजनीश की मां राधिका देवी व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. पुत्र के मरने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’