साहब के तेवर से ज्यादा परेशान मातहत ही हैं

रसड़ा (बलिया)। अल्प समय में ही मातहत पुलिस कर्मियो की आंख के किरकिरी बन चुके हैं पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी.  हालांकि आम लोगों की जुबान पर अच्छे कार्यों के लिए छा भी गए हैं. लोगों ने कयास लगाना शुरू भी कर दिया है कि देखिये कप्तान साहब कब तक जिले में रहते हैं. क्योंकि लोगों में आम धारणा है की इस जिले में तेज तर्रार अधिकारियों की सेवायें माननीय लोगों को रास नहीं आती है.

इसे भी पढ़ें – फॉर्म में आऩे लगे हैं बलिया के “सिंघम”

पुलिस कप्तान ने आते ही आम जनमानस की समस्यायें मसलन पासपोर्ट, पुलिस वेरिफिकेशन, शस्त्र लाइंसेंस  सहित किसी भी काम में लगने वाले पैसों की लेन देन पर फ़ौरन रोक लगा दी है. इसके लिए उन्होंने 9454403011 या  7839853379 वाट्स ऐप नम्बर भी बकायदा जारी कर दिया है. ताकि पैसा लेने वाले की तत्काल सूचना दी जा सके. लोगों का कहना है कि पासपोर्ट के नाम पर पंद्रह सौ से दो हजार तक की वसूली के साथ बिना किसी चढ़ावे के किसी काम पर कलम नहीं हिलती थी. अब तो किसी भी काम को तेजी से निपटाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – चोरी का मास्टर माइंड सिपाही! पुलिस की बोलती बंद

अब तो फ़रियादी की आवाज भी धड़ल्ले से सुनी जाने लगी है. पुलिस कप्तान की हनक से पुलिस कर्मी भी ख़ौफ़जदा हैं कि कहीं कोई गलती न हो जाए. कप्तान महोदय के कार्यों से आम जनमानस में चर्चा शुरू भी हो गई है कि अगर कुछ दिन जिले में रह गए तो कानून राज दिखने लगेगा.

इसे भी पढ़ें – घूस लेने के आरोप में सब इंस्पेक्टर निलंबित

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’