सिकंदरपुर(बलिया)। बिल्थरा मार्ग के कठघरा मंदिर के समीप शनिवार की देर शाम अपने ननिहाल से गांव चौकिया मोड़ जा रहे युवक की बाईक असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई. जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया मोड़ निवासी वर्मा तुरहा सिकंदरपुर ननिहाल से होकर अपने गांव जा रहा था कि कठघरा मंदिर के समीप उसकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई. जिससे वह वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने उसे स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.