बिल्थरारोड(बलिया)। एसडीएम विपिन कुमार जैन के नेतृत्व में शुक्रवार को पटाखे की दुकानों पर छापा मारा गया. इसके कारण पटाखा के दुकानदारों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही. एसडीएम ने नगर की तीन पटाखे की दुकानों पर औचक छापेमारी की. इस दौरान पटाखे की एक गोदाम में लाखों रुपए का पटाखा होने पर उसे सीज कर दिया गया. पटाखे दुकान पर हुई छापे मारी से अवैध दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है.