आरओ वाटर टंकी में था विद्युत प्रवाहित, पानी पीने गए किशोर की चपेट में आकर मौत

सहतवार(बलिया)। शुक्रवार की शाम नगर पंचायत स्थित पंचमन्दिर के पास लगे आरओ से पानी पीते समय बिजली के करेन्ट के चपेट मे आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. करेंट के चपेट में आए गम्भीर रुप से घायल किशोर को आनन फानन में ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नं 6 निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता (16) वर्ष पुत्र बीर बहादुर गुप्प्ता पेय जल के लिए पंच मन्दिर के पास लगे आरओ से पानी पी रहा था. आरओ में बिजली का करेन्ट प्रवाहित था. जिससे उसके चपेट मे कृष्णकुमार आकर गम्भीर रुप से झुलस गया. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पावर हाऊस पर दी गई. जहाँ से लाईट काटकर लड़के को वहाँ से हटाकर बलिया हास्पिटल ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’