दुकानदार की पिटाई करने वाले सिपाहियों पर कार्यवाई

रामगढ़(बलिया)। स्थानीय बाजार में रविवार की रात करीब 11 बजे के लगभग दुकानदार विनोद कुमार सोनी को दो सिपाहियों ने जमकर पीट दिया, साथ ही उसके मोबाइल फोन को पटक कर तोड़ दिया. सीओ ने इस मामले में एक सिपाही को लाइन हाजिर तथा दूसरे को हल्दी थाने से संबद्ध कर दिया है. विनोद सोनी की रामगढ़ बाजार में गहने की दुकान है. दुकान में पहले दो-तीन बार चोरी हो चुकी है. इस कारण वह दुकान में ही सोता है. रात लगभग 11 बजे वह किसी काम से बाहर निकला था. इसी बीच उधर से गुजर रहे रामगढ़ चौकी पर तैनात सिपाही ब्रजेश यादव व कमलेश सिंह उसको रोककर पूछताछ करने लगे. इस बीच कोई बात होने पर दोनों सिपाहियों ने उसे पीट दिया. इस पर वह किसी को फोन मिलाने लगा तो सिपाहियों ने उसका मोबाइल पटक कर तोड़ दिया. सोमवार की सुबह जानकारी होने पर एकजुट हुए व्यापारी जवाहर सोनी, चंदन गुप्ता, बाबू राम, वीरेंद्र गुप्ता, रिंकू गुप्ता आदि दुकानदार धरने पर बैठ गए.

सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष हल्दी विनीत मोहन पाठक ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि संबंधित सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों ने विधायक के आने की बात कहकर उनकी बात नहीं सुनी. मौके पर पहुंचे विधायक सुरेंद्र सिंह व सीओ बैरिया उमेश यादव ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि उनकी हर तरह से सुरक्षा की जाएगी. सीओ द्वारा कार्रवाई की घोषणा पर व्यापारी माने.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE