

वाराणसी। वाराणसी सिटी से भटनी जाने वाली 55122 पैसेंजर ट्रेन के कोच में शुक्रवार को बलिया जनपद के बेल्थरा रोड जाने वाली एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. संयोगवश उस कोच में बेल्थरा रोड की ही रहने वाली एक एएनएम भी जा रही थी तथा माहपुर रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर रणधीर भी डयूटी कर जखनियां वापस लौट रहे थे. तभी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई.
महिला जोर-जोर से रोने लगी तो कोच में यात्रा कर रहे यात्री परेशान हो गए. एएनएम की नजर पड़ी तो वह मौके पर पहुंची और वैकल्पिक व्यवस्था कर कोच में ही प्रसव कराया. स्टेशन मास्टर ने जखनियां रेलवे स्टेशन पर दो मिनट ट्रेन रोकवाया. इसके बाद प्रसूता के लिए चाय आदि की व्यवस्था की. जच्चा-बच्चा के स्वस्थ होने पर ट्रेन आगे रवाना हो गई.
