कार के चपेट में आए पत्रकार घायल, गम्भीर

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के करमौता गांव निवासी वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के पत्रकार अतुल कुमार राय (38) कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बलिया में चल रहा है. करमौता गांव निवासी अतुल कुमार राय शुक्रवार की देर से अपने गांव से सिकंदरपुर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक द्वारा सिकन्दरपुर आ रहे थे कि नवानगर ब्लाक के समीप बिल्थरारोड की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने पीछे से उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन उन्हें बलिया लेकर तुरंत चले गए जहां उनका इलाज चल रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’