रसड़ा (बलिया)। कोतवाली अंतर्गत एक गांव में 12 वर्षीय किशोरी के साथ एक अधेड़ द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है.
पीड़िता किशोरी के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री खेत में घास काट रही थी. उसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और उसके कपड़े फाड़ दिया. किसी प्रकार वह उसके चंगुल से निकल कर घर पहुंची और परिजनों से आपबीती सुनाई. पीड़िता के परिवार के सदस्य जब इस संदर्भ में उससे पूछने गए तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. इसके बाद वह भाग निकला. तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.