सुघरछपरा स्कूल गंगा की लहरों के आगोश में समाया

रामगढ़  (बलिया)। गंगा के मुहाने पर संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुघर छपरा का भवन गंगा के लहरों में बुधवार की शाम में समा गया. स्कूल के इर्दगिर्द फ्लडफाइटिंग के उद्देश्य से बने बालू की बोरियों के प्लेटफॉर्म भी साथ ही साथ बह गया.

कटान को देख लोगों में दहशत है. इसके चलते केहररपुर में अफरातफरी मची हुई है. मुहाने पर बसे लोग अपने घरों के सामानों को भी सुरक्षित स्थानों पर ठिकाने लगाने में जुटे हैं. गंगा के उतरती उत्पाती लहरों के चलते कटान का क्रम जारी है. कटान की विनाश लीला की जद में आने से पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुघर छपरा और केहरपुर में बना प्लेटफॉर्म भी बह गया. यही नहीं, हाल ही में सोहरा कटान से गंगापुर से लेकर दुबेछपरा रिंग बंधे तक कटान का उत्पात जारी है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’