बिहार ले जाने की थी तैयारी, दो लोग पकड़े गए, दो फरार
बैरिया(बलिया)। रविवार को दोपहर में सुरेमनपुर चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र दिक्षित ने मिली सटीक सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बिहार ले जाने के फिराक मे एक बिना नम्बर की सेवरलेट कार पर भीखाछपरा चौराहे पर 14 पेटी(750, 375 व 180 मिली) कई ब्रांडों का लगभग एक लाख रूपये मूल्य का अंग्रेजी शराब पकड़ा है. जिसमें दो लोग मौके पर पकड़े गये जबकि दो लोग फरार होने मे सफल रहे. शराब पकड़ने वाली टीम मे उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र दिक्षित के साथ कांस्टेबल रामबिलास यादव व वीरेन्द्र सिंह रहे.
पकड़े गए लोग, शराब व गाड़ी बैरिया थाना लेकर पुलिस संगत धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर रही है.