नगरा में अपराध सिर चढ़ा, सिसवारकला में क्षेपं सदस्य के घर भीषण चोरी

नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के सिसवारकला गांव मे शनिवार की रात क्षेत्र पंचायत सदस्य भोला राजभर के मकान की खिड़की तोड़ अंदर प्रवेश कर चोरों ने नकदी समेत करीब 5 लाख रुपए का माल पार कर दिया. सुबह गांव के उत्तर एक खेत मे टूटे बक्से मिले. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध मे विस्तृत जानकारी ली. घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है. क्षेत्र पंचायत सदस्य का परिवार खाना खाने के बाद गर्मी के चलते छत पर सो रहा था. रात मे चोर मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए. अंदर सो रही एक मात्र महिला को चोरों ने कमरे में ही बंद कर दिया. इसके बाद बड़े आराम से बारी बारी से चारो भाइयों के चार कमरों को खंगाला. चोरों ने सूटकेस मे रखे 50 हजार रुपए नकद, सोने का हार 2 अदद, चैन 2 अदद, कनफूल 4, अंगूठी 5, चूड़ी 2, मंगटीका 1, नथिया 1, पैजनी 2, पेटी एक, हाथकलाई 1, पायल 2, दूसरी महिला लालसा देवी के आभूषण हार 1, मंगटीका 1, नथिया 1, चैन 1, मंगलसूत्र 1, झूमका एक सेट, पैजनी 1, मेंहदी व आशा देवी के आभूषण झूमका 2, सिकडी 1, नथिया 1, पायल 1, गोडहरा एक जोडी, पहुंची 2, शनिचरी देवी के आभूषण मंगलसूत्र 1, पैजनी 1, पायल एक जोडी , पह़ुची दो पीस गोडहरा 1 पीस को चुरा लिया. चोर इस घटना मे छत पर सो रहे गृहस्वामी भोला राजभर की मोबाइल भी लेते गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’